देश की बसे बड़ी बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानि कि बीएमसी के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा...इन चुनावों के नतीजे 16 जनवरी को ही आ जाएंगे। BMC चुनाव को महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत की बड़ी परीक्षा मान रही हैं। क्योंकि इससे साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र की जनता किस पर अपनी मुहर लगाने वाली है। 15 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं, जहां बीजेपी और उनके साथी दल महायुति का मेयर बनने का दावा कर रही हैं..साथ ही उद्धव पर हमलावर हैं।<br /><br />#BMCelectionvoterlist2026, #Mumbaivoterlist2026, #BMCvoterlistnamecheck, #BMCelection2026voter, #VoterlistonlineMumbai, #BMCelectoralroll2026, #Mumbaimunicipalelectionvoterlist, #CEOMaharashtravoterlist
